12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पत्नी का इलाज कराए आए बुजुर्ग को डॉक्टर ने घसीटकर अस्पताल के बाहर फेका, थप्पड़ भी मारे, डॉक्टर की गुंडागर्दी का वीडियो हुआ वायरल, प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप

संबंधित डॉक्टर को नोटिस देकर मांगा गया जवाब, नौगांव थाना में दर्ज हुई एफआईआर
छतरपुर। छतरपुर जिला अस्पताल में अपनी पत्नी का इलाज कराने आए एक बुजुर्ग के साथ अस्पताल के डॉक्टर द्वारा की गई मारपीट का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो में डॉक्टर और उसका सहयोगी बुजुर्ग को घसीटते हुए अस्पताल के बाहर फेंकते और उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में दिन भर हड़कंप मचा रहा। अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच की, कलेक्टर ने कार्रवाई प्रस्तावित की और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक ने डॉक्टर को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
17 अप्रैल को हुई थी घटना, अब सामने आया वीडियो

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त घटना 17 अप्रैल की है। उस दिन नौगांव निवासी बुजुर्ग उद्धव सिंह जोशी अपनी पत्नी का इलाज कराने जिला अस्पताल आए थे। ओपीडी में डॉ राजेश मिश्रा से किसी बात को लेकर उनकी बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि डॉक्टर और उनके सहयोगी राघवेन्द्र खरे ने बुजुर्ग को घसीटते हुए अस्पताल परिसर के बाहर फेंक दिया। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में डॉक्टर मिश्रा, बुजुर्ग को थप्पड़ मारते हुए भी दिख रहे हैं, जिससे बुजुर्ग का चश्मा टूट गया था। घटना दिनांक को वीडियो सामने न आने के कारण मामला शांत हो गया था लेकिन शनिवार की रात को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से मामला सुर्खियों में है।
सिविल सर्जन ने पहले किया था इंकार, अब बोले होगी कार्रवाई

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार का इस मामले में घटना दिनांक को कहना था कि मरीज और डॉक्टर के बीच केवल बहस हुई थी और बाद में बुजुर्ग की बात मान ली गई थी लेकिन अब वायरल वीडियो में स्पष्ट मारपीट दिखने पर सिविल सर्जन ने कहा कि उस दिन उनके पास वीडियो नहीं था। अब वीडियो संज्ञान में लिया गया है और कलेक्टर के निर्देश पर डॉक्टर और स्टाफ से बयान लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने की पुष्टि, कलेक्टर को भेजा गया कार्रवाई का प्रस्ताव

वहीं इस मामले में एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर सिविल सर्जन ने डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भेजकर, जवाब लिया है। आज जिला समिति द्वारा जांच कर संविदा एनएचएम के ऑर्थोपेडिक डॉक्टर राजेश मिश्रा और रेडक्रॉस कर्मी राघवेन्द्र खरे के विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव कलेक्टर को भेजा गया है।
डॉक्टर ने दी सफाई, कहा- बुजुर्ग ने पहले की बदसलूकी

डॉ. राजेश मिश्रा ने भी इस मामले में अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को वे नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति आए और बिना किसी बात के गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बुजुर्ग ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी थी और उन्हें रोकने की कोशिश पर और अधिक उग्र हो गए। डॉक्टर मिश्रा के मुताबिक जब वे वहां से उठकर जाने लगे तो बुजुर्ग ने उनका हाथ पकड़कर थप्पड़ मार दिया। डॉ मिश्रा ने कहा कि लगातार हाथापाई के बीच उन्होंने आत्मरक्षा में प्रतिक्रिया दी थी।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन को भी भेजा नोटिस

कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने घटना के बाद ही मामले को संज्ञान में लेते हुई सिविल सर्जन डॉ. जी.एल. अहिरवार को जांच कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए थे, फिर भी उन्होंने रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की, जिसे लापरवाही मानकर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को भी कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 21 अप्रैल को सायं 4 बजे तक लिखित उत्तर मांगा है। कलेक्टर ने डॉक्टर के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए मिशन संचालक भोपाल को प्रस्ताव भेजा, साथ ही रेडक्रॉस कर्मचारी को हटाए जाने की कार्यवाही प्रस्तावित की।
डॉक्टर सहित एक अन्य पर दर्ज हुई एफआईआर

जिला अस्पताल में बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में डॉक्टर राजेश मिश्रा पर पुलिस और प्रशासन दोनों स्तर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने जानकारी दी कि डॉक्टर राजेश मिश्रा और एक अन्य के खिलाफ नौगांव थाना में बीएनएस की धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) में जीरो पर एफआईआर दर्ज कर थाना कोतवाली छतरपुर को भेजी गई है। मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर पार्थ जैयसवाल द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक सलोनी सिडाना ने डॉक्टर मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *