12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

बोतल से फिर वाहर निकला स्वास्थ्य विभाग के वाहन टेंडर का जिन्न 

छतरपुर / अजव स्वास्थ्य विभाग के गजव कारनामे पूरे जिले मै चर्चा का विषय वने हुए हैं, लगातार विवादों मे घिरे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भोपाल से लौटने के वाद अचानक वाहन टेंडर का जिन्न बंद बोतल से बाहर निकाल कर हड़कंप मचा दी हैं |

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने अगस्त माह मै जिले भर की स्वास्थ्य सेवायो के लिए एक टेंडर निविदा आमंत्रित की थी, इस निविदा प्रक्रिया मे लगभग 7 प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया था, डॉ गुप्ता ने तकनीकी लिफाफा खोलने के वाद अचानक पूरी निविदा प्रक्रिया रोक दी और उसे ठन्डे बस्ते मै डाल दिया | फिर अचानक 6 महीने वाद शेष बचे 5 निवदाकारो की बित्तीय निविदा खोल दी, वित्तीय निविदा खोलने की पूरी प्रक्रिया अपर क्लेक्टर कार्यालय मै सम्पन्न हुई, यह पहला अवसर था जब मीडिया के दबाब के कारण पूरी कमेटी को उपस्थित होना पड़ा था | सूत्र बताते हैं की वित्तीय निविदा मै कोई भी निविदाकार सही दरे कोड करने मै सफल नहीं हो पाया था, दर असल यह टेंडर और इसका बीओक्यू ही गलत तरीके से अपलोड किया गया था सूत्रों के अनुसार किसी निविदाकार की बोलोरो दरे कम थी तो किसी निविदाकार की हाई बिरिड बाहनो की दरे कम थी जिस कारण निविदा समिति ने टेंडर रद्द करने का निर्णय लेकर पूरी प्रकिया को फिर ठन्डे बस्ते मै दफ़न कर दिया | अब अचानक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर पी गुप्ता ने टीकमगढ़ एवं नौगांव की फर्मो को एक पत्र जारी कर 20 मार्च को 11 बजे अपने कार्यालय मै एल बन निर्धारण के लिए आमंत्रित किया हैं | फर्मो को आमंत्रित करने संबंधी पत्र जारी होते ही लोगो ने पूरी टेंडर प्रकिया पर सवाल खडे कर दिए क्योंकि किसी भी टेंडर प्रक्रिया मै एक से अधिक एल वन नहीं होते | वही दूसरी और जब निबिदा समिति ने पूरी प्रक्रिस को नोट शीट पर रद्द करने का निर्णय ले लिया था तव फिर अचानक बंद प्रक्रिया को प्रारम्भ करने से सवाल उठना लाजमी हैं, अब देखना हैं ज़िला प्रशासन इस गंभीर मसले पर क्या रुख अपनाता हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *