आउटसोर्स की कोई नियुक्तियां निरस्त नहीं: सीएमएचओ, कलेक्टर ने दिया था 172 नियुक्तियां निरस्त करने का आदेश
छतरपुर। स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स से हुई 172 कर्मचारियों की नियुक्तियों में अनियमितता बरतने का आरोप लगा कर कलेक्टर ने सीएमएचओ को इन्हें निरस्त करने का आदेश दिया लेकिन सीएमएचओ ने कलेक्टर के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए नियुक्तियां निरस्त करने से इनकार कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ आरपी गुप्ता ने इस प्रतिनिधि से हुई बातचीत में कहा कि आउटसोर्स से सब नियुक्तियां नियमानुसार हुई हैं। इसलिए कोई भी नियुक्तियां निरस्त नहीं की जा रहीं हैं। कलेक्टर ने जो आदेश दिया है उसके बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम सर को जवाब भेज रहे हैं।
गौरतलब है कि कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने भर्ती में शिकायत मिलने पर जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार और एकाउंट ऑफिसर सुहासिनी जैन की टीम से जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट में भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन करने तथा एक प्रतिशत प्रबंधकीय शुल्क की बजाए 10 प्रतिशत शुल्क देकर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने जैसी अनेक अनियमितताएं उजागर होने पर कलेक्टर ने अपने 17 मार्च को जारी आदेश क्रमांक 274/शिकायत-4/2025 के द्वारा सीएमएचओ को स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स से हुई सभी 172 नियुक्तियां निरस्त कर एजेंसी सेडमैप से अनुबंध निरस्त करने के लिए आदेशित किया था।
लेकिन कलेक्टर के आदेश के पांचवे दिन आज तक सीएमएचओ द्वारा ये नियुक्तियां निरस्त न करना अपने आप में आश्चर्यजनक और वरिष्ठ अधिकारी की अवहेलना है।
