विधायक ललिता यादब की फाग यात्रा 23 को
छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव शहर वासियों को होली की शुभ कामनाएं देने व्रज के कलाकारों और सभी महिलाओ के साथ फाग यात्रा के साथ निकलेगी| यह फाग यात्रा 23 मार्च रविवार को दोपहर 2 बजे नगर पालिका परिसर से सुरु होगी जो छत्रसाल चोक, महिल चौराहा, हटवारा, फब्बारा चौक होकर बस स्टैंड पर समापन होगी | छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने , सभी कार्यकर्ताओ , पार्षद गणो स्नेहीजनो, से फाग यात्रा मे शामिल होने का अनुरोध किया है | फाग यात्रा मे फूलों और गुलाल का ही उपयोग किया जायेगा |
