धूम धाम से निकली धर्म ध्वज यात्रा, धर्म ध्वज लेकर जमकर थिरके धर्म प्रेमी
अवसर था श्री राम जन्मोत्सव की शोभायात्रा के प्रथम चरण का, प्रातः काल से ही चौक बाजार पर धर्म प्रेमियों का जुटना शुरू हो गया । आठ बजते ही जय श्री राम के उद्घोष के साथ शंखनाद हुआ और ढोल नगाड़ों की धुन पर थिरकते लोग धर्म ध्वज सिर पर रख कर चल पड़े हनुमान टौरिया मंदिर की तरफ ।
ध्वज यात्रा के मार्ग पर स्थानीय निवासियों ने, व्यापारियों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों से पुष्प वर्षा कर धर्म ध्वज यात्रा का स्वागत किया । रास्ते में यात्रा में शामिल लोगों के लिए जल पान का प्रबंध भी स्थानीय लोगों ने किया था ।
ध्वज यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ती जा रही थी भक्तों का उत्साह दोगुना होता जा रहा था । हनुमान टौरिया मंदिर पहुंचते ही पूरा मंदिर परिसर जय श्री राम के उद्घोष से गूंज उठा । श्री राम सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर के पुजारी जी के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा का सारा भार वीर बजरंगबली हनुमान जी महाराज को सौंप दिया अब संपूर्ण कार्य श्री हनुमान जी महाराज के निर्देशानुसार किया जाएगा । तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज चढ़ाया गया । उन्मुक्त लहराते ध्वज को देख कर सभी धर्म प्रेमी भक्त उमंग और उत्साह के साथ जमकर झूम उठे
