पुलिस चौराहो से गायव, शहर की सीमाओ पर मुस्तेद
_प्रतीक खरे_
छतरपुर / पिछले कुछ दिनों से छतरपुर शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई नजर आ रही हैं | यातायत व्यवस्थित करने के लिए नियुक्ति सफ़ेद बर्दी धारी यातायात पुलिस कर्मी अव शहर के चौराहो पर शीटी बजाने के वजाय छतरपुर शहर की सीमाओ पर वार्डर सिक्योरटी फ़ोर्स की तरह तैनात नजर आ रहे हैं | यातायात पुलिस की कार्य शैली मै आया यह बदलाव किस आदेश के तहत किया गया, यह जानना आम नागरिको का मौलिक अधिकार हैं | लोग जानना चाहते हैं की आखिर शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे क्यों छोड़ दी गई ?
एक समय था जव छतरपुर के प्रमुख तिराहो और चौराहो पर यातायात पुलिस ट्रेफिक नियंत्रतित करती नजर आती थी लेकिन अव ना आकाशवाणी तिराहे पर पुलिस दिखती हैं ना पन्ना नाका, ना पत्रकार चौक पर और ना ही पुलिस लाइन तिराहे पर नजर आती हैं देरी रोड तिराहा और खड़े हनुमान जी मदिर का व्यस्त तिराहा भी यातायात पुलिस के दर्शनों के लिए तरस रहा हैं, ऐसा भी नहीं हैं की ट्रेफिक पुलिस की कोई कमी हो, यदि कमी होती तो शहर की सीमाओ पर भी तैनाती का असर दिखता, आखिर नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने से ज्यादा सीमा चौकसी पर पुलिस का फोकस क्यों हैं यह किसी की समझ मै नहीं आ रहा हैं |
