12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

डेंगू का आतंक जारी: 7 बच्चों सहित 30 नए मरीज आए सामने

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में डेंगू के मरीजों (Dengue Active Case in MP) का आंकड़ा थम नहीं रहा है. डेंगू (Dengue) से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. तेजी से बढ़ रहे डेंगू के (Dengue Cases) मामलों ने स्वास्थ विभाग की भी चिंता बढ़ा दी है.

भोपाल में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 790 पहुंच गई है. जबकि ग्वालियर में डेंगू (Dengue in Gwalior) के 30 नए मरीज सामने आए हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्वालियर शहर में डेंगू के 30 नए मरीज मिले हैं. जिससे स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया है.

जयारोग्य और जिला अस्पताल में 127 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 7 बच्चों सहित 30 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई. पीड़तों में ग्वालियर जिले के 9 मरीज़, अन्य जिलों के 21 मरीज़ शामिल हैं. इस तरह से जिले में डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 1157 हो गया है.

डेंगू पर रोकथाम के लिए लगातार सर्वे चल रहा है. ऐसे में बढ़ते हुए मामले को देख स्वास्थ्य महकमा ने घरों और आसपास के इलाकों में साफ सफाई रखने की निर्देश दिए हैं.

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षण हल्‍के और गंभीर दोनों हो सकते हैं. संक्रमित होने के बाद डेंगू के हल्के लक्षण चार से सात दिनों के अंदर नजर आने लगते हैं. जानिए लक्षण-

  • सिरदर्द
  • मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
  • उल्टी
  • जी मिचलाना
  • आंखों में दर्द होना
  • त्वचा पर लाल चकत्ते होना
  • ग्लैंड्स में सूजन होना

डेंगू गंभीर होने पर लक्षण

डेंगू का मामला गंभीर होने पर Dengue Haemorrhagic Fever का खतरा बढ़ता है और शरीर में प्‍लेटलेट्स काउंट कम होने लगते हैं. ऐसे में ये लक्षण सामने आ सकते हैं-

  • तेज पेट दर्द
  • लगातार उल्टी होना
  • मसूड़ों या नाक से रक्तस्राव
  • मूत्र, मल या उल्टी में खून आना
  • त्वचा के नीचे रक्तस्राव होना, जो चोट जैसा नजर आ सकता है
  • सांस लेने में कठिनाई
  • थकान महसूस करना
  • चिड़चिड़ापन या बेचैनी

ऐसे करें बचाव

  • घरों में कूलर आदि तमाम जगहों पर पानी जमा न होने दें. हफ्ते में कम से कम दो बार इसे बदलें.
  • पीने का पानी किसी बर्तन में जमा है तो उस बर्तन को हमेशा ढककर रखें.
  • फुल बाजू के कपड़े पहनें और बच्‍चों और बुजुर्गों को खासतौर पर पहनाएं.
  • सोते समय मच्छरदानी का या मॉस्किटो रेपलेंट्स का इस्तेमाल करें.
  • घर की खिड़की और दरवाजों को खुला न रखें. वेंटिलेशन के लिए उनमें जाली लगवाएं.
  • किसी भी तरह के लक्षण दिखें तो विशेषज्ञ को दिखाएं, खुद किसी की सलाह से दवा न लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *