12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

अजय राय बोले- विधानसभा चुनाव में जीत पर BJP ज्यादा न हो खुश

लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय राय ने विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा की जीत पर कहा कि तीन राज्यों में पिछली बार हमने सरकार बनाई थी और लोकसभा चुनाव में हार गए. उन्हें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है. यह लोग आने वाले चुनाव में हार जाएंगे.

लखनऊ में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए अजय राय ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में बहुत अंतर होता है. कांग्रेस अपनी हार की समीक्षा कर रही है. लोकसभा चुनाव में निश्चित तौर पर हमें जीत मिलेगी. अभी हुए चुनावों में हमारी हार भले हुई है, लेकिन मत प्रतिशत में हम अच्छी स्थिति में हैं. हमारा केंद्रीय नेतृत्व हार के कारणों की समीक्षा कर रहा है. उसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा नहीं है. हम अराजकता और देश तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार लड़ते रहेंगे.

उन्होंने प्रदेश के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि हम पहले की अपेक्षा दोगुने रफ्तार से लड़ेंगे. सरकार की कुनीतियों और कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि बैठक में हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से एक ‘‘परिवर्तन यात्रा’’ निकालने का एजेंडा तैयार किया है. जिसके माध्यम से हम प्रदेश के सभी जनपदों में पांव-पांव गांव-गांव और शहरों में डगर-डगर नगर-नगर पैदल यात्रा कर प्रदेश की जनता को भाजपा की नीतियों और विचारधारा से अवगत कराएंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *