12/13/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

गारंटी पीरियड सड़क के उड़े परखच्चे, अब मिट्टी से भरे जा रहे गड्ढे

छतरपुर /खजुराहो/कड़ोरों रुपए की लागत राशि से राजनगर-खजुराहो नवनिर्मित मार्ग को उपयोग में आये गारंटी पीरियड के दौरान ही मार्ग छतिग्रस्त हो गया है,मार्ग में जगह जगह गड्ढे निकल आये हैं जो मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के सबूत बनकर सामने आ रहे हैं,शिकायत होने और मीडिया में आने पर ठेकेदार द्वारा इन गड्ढों को मिट्टी और घटिया सामग्री से भरा जा रहा है,पूर्व में एक पुलिया पर सरिया निकल आये थे,अब दूसरी पुलिया पर भी सरिया निकल आये थे जिन्हें पिछले वर्ष पेंचवर्क करके दबा दिया गया था,उक्त सड़क का अभी गारंटी पीरियड चल रहा है गौरतलब है कि कई बार उक्त मार्ग की खबर प्रकाशित की गई थी तो एमपीआरडीसी के एसिस्टेंड मैनेजर ने जांच के दौरान गढ्ढों और निकले सरियों को देखकर माना था कि गड़बड़ी हुई है साथ ही ठेकेदार से मार्ग ठीक कराने का आश्वासन दिया गया था,गौरतलब है कि उक्त मार्ग का निर्माण रीवा की उदित इंफ्रा कंपनी द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *