बैल्ट से पीटा, शोसल मीडिया पर वायरल किया, 24 घंटे मै गिरफ्तार
छतरपुर /विगत दिवस थाना कोतवाली में फरियादी पीड़ित निवासी संकट मोचक पहाड़िया की मारपीट संबंधी रिपोर्ट में थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी द्वारा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस/स्टोरी में अपलोड किया गया था।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बेल्ट से मारपीट कर वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी सोनू यादव उम्र 20 वर्ष निवासी छतरपुर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। घटना में प्रयुक्त बेल्ट जप्त किया गया। आरोपी सोनू यादव के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने पर आरोपी सोनू यादव के विरुद्ध पृथक से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, प्रधान आरक्षक अरविंद कुशवाहा एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
