12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

खबर का असर: सेवा प्रदाताओं को मनाने पहुंची प्रीति चन्द्रा खाली हाथ लौटी

छतरपुर। उप पंजीयक कार्यालय बक्स्वाहा में सब रजिस्टार के पद पर पदस्थ प्रीति सिंह चन्द्रा की मनमानी के विरूद्ध खबर प्रकाशित होने के बाद वे नाराज सेवा प्रदाताओं को मनाने के लिए उनके कार्यालय पहुंची। उन्होंने सेवा प्रदाताओं को अपनी कार्यशैली में सुधार करने का आश्वासन भी दिया पर रूठे सेवा प्रदाता कलम बंद हड़ताल खत्म करने के लिए राजी नहीं हुए और  सुश्री चन्द्रा को खाली हाथ वापिस लौटना पड़ा। बक्स्वाहा तहसील क्षेत्र में कार्यरत दस्तावेज लेखकों ने दो टूक कहा कि वे तब तक अपनी कलम बंद हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे जब तक कि प्रशासन उप पंजीयक सुश्री चन्द्रा को बक्स्वाहा से अन्यत स्थानान्तरित नहीं कर देता।
गौरतलब हो कि पिछले 4 दिन से उप पंजीयक कार्यालय बक्स्वाहा में एक भी बैनामा पंजीकृत नहीं किया गया है। जिससे सरकार को लाखों रूपए राजस्व की क्षति हो रही है। गत 20 अगस्त को सेवा प्रदाताओं ने एकजुट होकर उप पंजीयक के विरूद्ध जिला मुख्यालय आकर जिला पंजीयक से उनकी मनमानी और कारनामों की शिकायत की थी। जनपद पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर उप पंजीयक की कार्यशैली के प्रति न सिर्फ नाराजगी जताई थी अपितु उन पर लेन-देन के गंभीर आरोप भी लगाए थे। सुश्री चन्द्रा द्वारा किए गए मानमनौवल के बाद भी सेवा प्रदाता संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने 23 अगस्त को एक बार फिर तहसीलदार को ज्ञापन देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *