12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नौगांव आर्मी स्टेशन में लगाए जा रहे 2100 पेड़

एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत नौगांव में आर्मी स्टेशन में कुल 2100 पेड़ लगाए जा रहे हैं, यह अभियान लगातार 4 दिनों से चल रहा है और इसमें सागवान, नींबू, जामुन , अमला, अमरूद, कचनार,पाकर, कदम, चंपा, कनेर के के कुल 21 सौ पेड़ों को नौगांव मिलिट्री स्टेशन के कैंपस के भीतर लगाया जा रहा है और इनकी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए है, कुछ पौधों को फलने फूलने के लिए ढांक कर रखने की आवश्यकता है उन्हे हरी मेट या अन्य साधनों से सुरक्षित किया गया है।
आर्मी स्टेशन के सभी जवान इस पुनीत कार्य को करने में अपनी माताओं को याद करते हुए पौधे लगा रहे है।
आर्मी स्टेशन में ब्रिगेडियर रंजन केरोन और एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट कर्नल विक्रम पनेरी अपने निर्देशन में यह विशाल पौधारोपण करा रहे है और भविष्य में वायु प्रदूषण से प्रभाव में कमी और ग्रीन ईनवायरमेंट के लिए इसे अतिआवश्यक कदम बताते हुए सभी ये पुनीत कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे है

यूनिट के सभी अधिकारी और जवान मिलकर अपनी मां को याद करते हुए पौधा लगा रहे है और भारत सरकार के कार्यक्रम एक पौधा मां के नाम अभियान में अपना योगदान दे रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *