मजदूर की किस्मत चमकी उथली खदान मै निकला एक करोड का हीरा
-प्रतीक खरे
पन्ना। पूरे देश में हीरो की नगरी के नाम से विख्यात पन्ना में आज एक मजदूर की फिर किस्मत चमकी उसे पन्ना की कल्याणपुर उथली खदान से 19.22 कैरेट का डायमंड हीरा प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि मजदूर पिछले कई वर्षों हीरा खनन का पट्टा लेकर खदान लगाता चला आ रहा है उसे विश्वास था कि एक दिन उसकी मेहनत पूरी होगी आज अचानक उसे खदान पर काम करते वक्त, बहुमूल्य रत्न हीरा प्राप्त हो गया जिसे नीलामी के लिए हीरा कार्यालय पन्ना में जमा कराया गया है, अधिकारियों और व्यापारियों के मुताबिक यह जेम्स क्वालिटी का डायमंड है इसकी बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपए के आसपास है
नीलामी के बाद और टैक्स कटौती के बाद जो भी कीमत बनेगी वह मजदूर को दी जाएगी,
मजदूर का भी कहना था कि उक्त राशि से वह जो उसके ऊपर कर्जा है उसे चुकाएगा और शेष राशि अपने बच्चों की पढ़ाई और घर मकान में लगाएगा।
