जिनके शपथ ग्रहण की तारीख तय थी’ ‘वह सम्मान के साथ इस्तीफा भी नहीं दे पाए’
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस (BJP Congress) में कोई फेरबदल या राजनीतिक हलचल हो और नेताओं की प्रतिक्रिया ना आये ऐसा नहीं हो सकता है। प्रदेश में कांग्रेस के नए अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा (new Congress President and Leader of Opposition in the State Assembly) के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है। इसी कड़ी में बीजेपी ने कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाने पर तंज कसा है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस में फेरबदल पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर लिखा कि- ‘जिनके शपथ ग्रहण की तारीख तय थी’ ‘वह सम्मान के साथ इस्तीफा भी नहीं दे पाए’। बता दें कि कल ही कांग्रेस आला कमान ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को पद से हटा दिया है। उनके स्थान विधानसभा में हारे नेता जीतू पटवारी को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। इसी तरह आदिवासी नेता और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा गया है।
