केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी में अपने अनुभव साझा किये
छतरपुरl स्वास्थ्य कैंप, पीएम स्वनिधि, कृषि विकास सेवाएं, आयुष्मान एवं उज्जवला योजना के स्टाल लगाकर हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। नगरपालिका छतरपुर के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य अतिथियों ने हरी झण्डी दिखाकर जिले के आठ विकासखण्डों में योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को रवाना किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया गया। राज्यस्तरीय कार्यक्रम म.प्र. के उज्जैन मे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, विधायक महाराजपुर कामाख्या प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया, नगरपालिका अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती ज्योति चौरसिया, मलखान सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
विकसित भारत संकल्प भारत यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य कैंप, पीएम स्वनिधि, कृषि विकास सेवाएं, आयुष्मान एवं उज्जवला योजना के स्टालों का मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार और अन्य अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये गये। लाभार्थियों ने बताया कि योजना का लाभ लेने से किस तरह उनके जीवन में खुशहाली आई है। महाराजपुर के ग्राम मऊ के लाभार्थी बृजबिहारी ने बताया कि बकरी पालन के लिए एक करोड़ ऋण प्राप्त किया था। पशु पालन के अंतर्गत उसका फार्म अच्छा चल रहा है। इस योजना में 50 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी मिलेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही द्रोपदी सेन, अनीता श्रीवास, पीएम स्वनिधि के लाभार्थी बृजेश लोधी और विद्यादेवी बरार, इसी तरह निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना की लाभार्थी श्रीमती सोनम गुप्ता, संगीता पटेल और श्रीमती आरती अहिरवार ने अपने अनुभव बताये।
मुख्य अतिथि डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी श्रीमती प्राची त्रिपाठी, पूनम द्विवेदी, विनीता सिंह सेंगर और वंदना द्विवेदी को रसोई गैस कनेक्शन वितरित किये।
कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत योजना के लाभ मिलने पर अपने अनुभव साझा करने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया।
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाएं
ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वमत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।
