पंच एवं सरपंच के लिए नामांकन दाखिल, चुनावी पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में ग्राम पंचायत के पंच एवं सरपंच के लिए आज से नामांकन दाखिल होंगे। सुबह करीब 10:30 बजे अधिसूचना जारी होने के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरु होगी। वहीं 5 जनवरी को पंच सरपंच के लिए मतदान होगा। इसके चलते चुनाव वाली ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है।
जिले के ग्राम पंचायत में सरपंच एवं 411 पंच पद पर चुनाव होना है। जिसके लिए मतदान 5 जनवरी को होगा। इसके अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में आचार संहिता के चलते लाइसेंसी हथियार थाने में ही जमा किए गए है। वहीं विधानसभा चुनाव के बाद से इस ग्राम पंचायत को छोड़कर सभी जगह से लाइसेंसी हथियार को जमा रखने के निर्देश कलेक्टर ने पहले ही जारी कर दिए थे। बता दें कि, विक्रम रावत हत्याकांड यानी 9 अक्टूबर के बाद से ही बनहेरी सरपंच पद खाली हुआ था।
