शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती
भोपाल। मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में सुबह 11:30 बजे पद की शपथ लेंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट किया है।
शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगी पूर्व मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है, कि मुझे शपथ समारोह में आने का आमंत्रण मिला है। लेकिन, बीमारी के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाउंगी। आप सबको विदित ही है कि मुझे पीठ में स्लिप डिस्क होने के कारण उठने बैठने की अत्यधिक सावधानी रखने का चिकित्सकों का निर्देश है। इसलिए मैं इस समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए मजबूर हूं, लेकिन नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को शुभकामनाएं।
