पडोसियो में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, गाड़ियों में भी की तोड़फोड़
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद पड़ोसियों में विवाद हो गया। ये विवाद इतना बढ़ा कि नौबत पत्थर-डंडे और हाथापाई पर आ गई। फिर क्या था दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर पत्थर और डंडे बरसाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार घटना में एक महिला घायल हो गई है। इस दौरान दो पहिया और चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है गाली-गलौज देने को लेकर पड़ोसी के बीच विवाद हुआ है। ये पूरा मामला छत्रीपुरा थाना क्षेत्रके सेठी नगर का है।
बताया जा रहा है कि यहां दो युवक शराब के नशे में पहुंचे थे और फिर घर के बाहर बैठे कुछ महिलाओं के सामने अभद्र टिप्पणी करने लगे और हंगामा किया गया। जिसके बाद सामने ही रहने वाले दीपक द्वारा इसका विरोध किया गया तो जमकर पथराव वा डंडों से हमला कर दिया गया, जिसमें कई चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई।
वहीं बचाव के दौरान एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। फरियादी दीपक द्वारा प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिसमें पारस और आनंद अन्ना नामक दो युवकों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर उनकी तलाश की जा रही है।
