12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नौनिहालों को स्कूल में नहीं बैठने की जगह, अधिकारियों के कान पर नहीं रेंग रही जूं

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पहाड़गढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मढ़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कड़ाके की ठंड में स्कूल के बच्चे खुले में पढ़ते हुए नजर आ रहे है। वहीं संस्था प्रभारी का कहना है कि स्कूल में पर्याप्त जगह न होने पर बच्चों को बाहर पढ़ाई करना पड़ रहा है।

पहाड़गढ़ विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मढ़ी का ये मामला है। जहां स्कूल के बच्चे खुले में बैठकर पढ़ रहे हैं। इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और स्कूल का समय भी सुबह का ही है। ऐसी स्थिति में बच्चे बीमार पड़ सकते है। वहीं संस्था प्रभारी का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर अतिरिक्त कक्ष की मांग की है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

दिसंबर का महीना शुरू हो गया है। सुबह कोहरे के साथ शीत लहर भी चल रही है। ऐसे में बच्चों को खुले में बैठकर पढ़ाना बड़ी लापरवाही है। एक तरफ बच्चों की पढ़ाई और दूसरी तरफ उनका स्वास्थ्य। संस्था प्रभारी सिद्धार कुशवाह का कहना है कि पूर्व में बीआरसी सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, उसमें अतिरिक्त कक्ष की मांग की गई। लेकिन अधिकारियों ने अब तक कोई सुनवाई नहीं की। इसलिए मजबूरी में बच्चों को खुले में बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *