12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सुस्त बाजार रॉकेट बना ये शेयर, महज इतने दिन में निवेशकों ने की छप्परफाड़ कमाई

अडानी ग्रुप को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी और बाद में अमेरिकी एजेंसी की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर रॉकेट बन गए और लगातार ऊंचाई छूते हुए बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले गए. इस हफ्ते बाजार की बंपर तेजी में अडानी ग्रुप के शेयर का योगदान सबके सामने है.

मंगलवार को अडानी ग्रुप के दो स्टॉक्स अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस में अपर सर्किट लगाया गया. शुक्रवार को भले ही शेयर बाजार ठप नजर आ रहे हों, लेकिन अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी लगातार जारी है. गुरुवार के बाजार में अडानी ग्रुप के शेर धूम मचा रहे हैं.

गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है. बीएसई सेंसेक्स 202.65 अंक की कमजोरी के साथ 69,654 अंक के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 60 अंक की कमजोरी के साथ 20877 अंक के स्तर पर खुला. गुरुवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक इंडेक्स में हल्की कमजोरी दर्ज की जा रही थी.

बाजार में सुस्ती के बावजूद अडानी ग्रुप के शेयर आज धूम मचा रहे हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी 3.5% ऊपर कारोबार कर रहा है. अडानी एनर्जी सॉल्यूशन में 3% की तेजी है. इसी तरह अडानी एंटरप्राइजेज में एक फीसदी की बढ़त है. अडानी टोटल गैस में सबसे ज्यादा 9% की बढ़ोतरी के साथ काम कर रहे हैं. एनडीटीवी के शेयर 0.80% ऊपर हैं. अडाणी के अन्य शेयरों में भी मामूली लेकिन बढ़त के साथ बढ़त हो रही है.

आज अडानी टोटल गैस फिर 10 फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों में अडानी ग्रुप का यह शेयर 60 फीसदी तक बढ़ गया है. मंगलवार, 5 दिसंबर को अडानी टोटल गैस ने 714 रुपये का निचला स्तर तय किया था.

उसके बाद इस शेयर में लगातार तेजी देखी गई और लगातार तीन दिनों तक इसमें तूफानी तेजी रही और इसमें प्रतिदिन 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. गुरुवार को दोपहर 12.50 बजे तक के कारोबार में यह शेयर 1158 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *