12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

बदमाश ने दी टीआई को गोली मारने की धमकी

भोपाल। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। तभी तो वे खुलेआम आम जनता को तो छोड़िये अब सीधे पुलिस को धमकी दे रहे है। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक कुख्यात बदमाश ने टीआई को गोली मारने की धमकी दी है। बदमाश का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जो वीडियो सामने आया है, उसमे बेखौफ बदमाश टीआई के साथ पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहा है। इसमें वो कहता नजर आ रहा है कि थाना दोराहा जिला सीहोर टीआई को हमारा सीधा चैलेंज, पकड़े तो गोली मार देना, नहीं तो मेरे बाप की कसम मैं तुझे गोली जरूर मरूंगा अगर जिंदा रहा तो।

बदमाश वीडियो में यह भी कहता नजर आ रहा है कि हमारी शासन से कोई बुराई नहीं है। मगर तुम हमारे छोटे भाइयों को परेशान कर रहे हो, जिनका कोई लेना-देना ही नहीं है बेचारों का। इस दौरान बदमाश अपने बेल्ट में रिवाल्वर फंसाए हुए भी दिखाई दे रहा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस पर क्या कार्रवाई करती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *