छतरपुर /कलेक्टर के निर्देशन में बिलहरी गांव में अवैध गैस सिलेंडरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
जिला प्रशासन की सख्त छापामार कार्यवाही में 108 घरेलू
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में अवैध गैस सिलेंडरों एवं रिफिलिंग के विरुद्ध एसडीएम जी.एस. पटेल के नेतृत्व में राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। मंगलवार को नौगांव के बिलहरी गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए कुल 108 घरेलू गैस सिलेंडर भरे और खाली बरामद किए गए। जिन्हें कारोबारी द्वारा अवैध रूप से संग्रहित किया गया था। अधिकारियों ने मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए सिलेंडरों को जब्त करते हुए सम्बंधित पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान तहसीलदार रमेश कॉल, खाद्य विभाग से ऋषि शर्मा उपस्थित रहे। जिला प्रशासन की अवैध कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।