कृषि विभाग में आयोजित हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम
छतरपुर ।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर के कृषि विभाग में विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो.शुभा तिवारी के संरक्षण एवं कुल सचिव के मार्गदर्शन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस कार्यक्रम में वनस्पतिशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.अमिता अरजरिया ने छात्रों को पाठ्यक्रम संबंधी तथा अध्ययन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वनस्पति विभाग के प्राध्यापक डॉ. पी.के. खरे ने छात्रों को विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की जानकारी तथा परीक्षा की तैयारी एवं अध्ययन के तरीके के बारे में विस्तृत से जानकारी दी ।कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ .पी .एल .प्रजापति ने छात्रों को पाठ्यक्रम एवं टाइम टेबल तथा विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की जानकारी देते हुए विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। बीएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा कुमारी मुस्कान ने प्रथम वर्ष के छात्रों को नियमित रूप से कक्षा में आने एवं अध्ययन के लिए प्रेरित किया । कृषि विभाग की विषय विशेषज्ञ डॉ प्रियंका जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।अंत में विभाग के श्री बृजेश कुशवाहा जी ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
