12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

11 और 12 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का लखनऊ दौरा

लखनऊ. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 और 12 दिसंबर को लखनऊ में रहेंगी. यहां डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी. साथ ही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रहे आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी.

राष्ट्रपति के आगमन को ध्यान रखते हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने तैयारियों के संबंध में बैठक की. निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी व्यवस्थाओं को पहले से पूरा करा लें. मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को राजभवन, अमौसी एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया.

साथ ही निर्बाध ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जहां जरूरत है वहां बैरीकेडिंग लगाने के निर्देश दिए. यह कार्य नगर निगम और पीडब्ल्यूडी को कराना होगा. इसके अलावा नालों की सफाई, सड़क की मरम्मत, पेड़ों की छंटाई और डिवाइडर आदि का रंगरोगन कार्य बिना देरी शुरू करने का निर्देश दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *