तवादले के वाद भी रिलीव नहीं किये जा रहे कमाऊ कर्मचारी
छतरपुर / कोषालय की पेंशन शाखा संभालने बाले केडी अहिरवार जी शासन के आदेश नहीं मानते |जी हा ठीक सुना और आप ने ठीक ही पढ़ा हैं यदि शासन कमाऊ पूत और दुधारू गायों को ट्रांसफर करेगा तों साहव ऐसे आदेश नहीं मानेगे |
सूत्र बताते हैं की राज्य सरकार ने कोषालय अधिकारी (पेंशन )श्री के डी अहिरवार के दाए हाथ वाये हाथ कहे जाने वाले जमालुद्दीन और अरुण तिवारी को स्थानानतरित करने के आदेश 15 दिन पहले जारी किये थे | सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शासन ने जमालुद्दीन को छतरपुर से सागर और अरुण तिवारी को छतरपुर कोषालय की पेंशन शाखा से टीकमगढ़ तवादला कर दिया था जिन्हे साहव ने आज तक कार्यन्मुक्त नहीं किया हैं | वताया जाता है की साहब इन्ही दोनों को मुहरा बना कर रीटायर्ड कर्मचारियो का दोहन करते हैं |
