12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

टीआई कुजूर की आत्महत्या में आशी राजा और सोनू ठाकुर पर मुकदमा, पुलिस को पूछताछ के लिए मिली गुरुवार दोपहर तक की रिमाण्ड

छतरपुर। सिटी कोतवाली के टीआई रहे अरविंद कुजूर आत्महत्या मामले में पुलिस ने बुधवार को मुख्य संदेही आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी दिखा दी और शाम को स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से पुलिस ने पूछताछ के लिए एक दिन की रिमाण्ड पर ले लिया। वहीं आज आशीराजा की माँ ने आज मीडिया के सामने आकर कई गंभीर सवाल खड़े किए।
आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग का इल्जाम
नवागत एडिशनल एसपी विदिता डागर ने बताया कि टीआई अरविंद कुजूर द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में दो दिन पहले आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर को पकड़ा गया था। दोनों से पूछताछ करने के बाद जो तथ्य सामने आए, उस आधार पर ओरछा रोड थाने में ब्लैकमेलिंग और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बीएनएस की धारा 108, 308(6), 308(7) और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ने बताया कि आशी राजा और उसके साथी सोनू ठाकुर द्वारा टीआई अरविंद कुजूर को आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने और बलात्कार का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसी से तंग आकर 6 मार्च को टीआई कुजूर ने पेप्टेक टाउन स्थित अपने किराए के मकान में सर्विस पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
जिला अभियोजन अधिकारी प्रवेश अहिरवार ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपियों को विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया जहां तीन दिन की रिमाण्ड मांगी गई थी लेकिन न्यायाधीश द्वारा एक दिन की ही रिमाण्ड दी गई है। गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *