12/10/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

कांग्रेस की करारी हार के बाद हाहाकार,वीडी शर्मा बोले- चुनाव जनता जिताती है ईवीएम नही

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई. इधर, कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी में हाहाकार मचा है. इसी बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई एवं पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस में EVM पर सवाल उठाने वालों को घेरा है.

पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह ने X पर लिखा, ”हम पिछले बीस वर्षों से पोस्टल बैलेट की मांग कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर, मीडिया पर, जनता के बीच जाकर, चुनाव आयोग में जा कर परंतु आज तक कानून का सहारा नहीं लिया, ऐसा क्यों? शायद भीतरघात को छुपाने के लिए ईवीएम को दोष दे दो मशीन का मुंह थोड़ी होता है.”

इधर दिग्विजय सिंह EVM पर सवाल उठाने और लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह, उनके भाई लक्ष्मण औऱ कमलनाथ दिग्भ्रमित है. जनता की अदालत में हार के बाद इधर उधर की बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव जनता जिताती है EVM नही.

गौरतलब है कि बीते दिन विधानसभा चुनाव के आए परिणामों को लेकर कांग्रेस के नेताओं में हलचल मच गई है. दिग्विजय सिंह के साथ अन्य कई नेताओं ने चुनाव हारने का कारण EVM को ठहराया है. बीते रोज दिग्विजय सिंह ने कहा था कि किसी भी चिप वाली मशीन में छेड़छाड़ संभव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *