35 वर्ष महिला ने 5 वर्षीय बच्ची सहित लगाई फांसी
घुवारा । नगर के वार्ड नम्बर 2 में निवास करने बाले चन्द्रप्रकाश उर्फ पप्पू सोनी की 35 वर्षीय पत्नी ने 5 वर्षीय बच्ची सहित मकान के अंदर सीलिंग के छल्ले पर फांसी लगा कर अपनी जान दे दी है फिलहाल फांसी किन कारणों से लगाई ये बात अभी स्पष्ट रूप से सामने नहीं है बही फांसी को लेकर तरह तरह की बातें सामने आ रही है घटना की जानकारी लगते ही घुवारा पुलिस ने मौके पर पहुचकर घटना स्थल का जायजा लेते हुए साथ ही शव के पंचनामा कार्यवाही करते हुए घटना स्थल को सील करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है बही शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है।
