परीक्षा खत्म होने ने मनाई खुशी मचाया खूब धमाल ??
बरेली।आज बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी यानी रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में केशलता कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड ब बीआईयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रथम वर्ष परीक्षा का आयोजन होने का आज अन्तिम दिन था इस अवसर पर सभी छात्र एग्जाम देने आए और सभी छात्रों ने एग्जाम देने के बाद बहुत सारी खुशी जताई और छात्रों ने कहा कि कुछ मस्ती करेंगे।

आपको बता दें लाॅकडाउन के बाद ये काॅलेज मे पहला एग्जाम था काॅलेज प्रशासन की ओर से कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखा गया व ये भी ध्यान रखा गया कि हर बच्चे के मुँह पर मास्क है या नही।
आपको बताते चलें कि अचानक exam date आने से बच्चे exam को लेकर बहुत ज्यादा डरे हुए थे बच्चों का कहना है अब रिलैक्स फील हो रहा है आगे second year की पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे इस अवसर पर सभी ने साथ सेल्फी ली और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती भी की।
