12/15/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पूर्व CM शिवराज लाडली बहनों के साथ हुए भावुक, फफक-फफक कर रोने लगीं महिलाएं

भोपाल. मध्य प्रदेश को सोमवार को नया मुख्यमंत्री मिल गया. बीजेपी ने प्रचंड जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान की जगह उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया है. मोहन यादव की कल यानि 13 दिसंबर को ताजपोशी होगी. पीएम मोदी, अमित शाह समेत अन्य दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में मोहन यादव शपथ ग्रहण लेगें. कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह का आखिरी दिन है. इसी बीच शिवराज के इस्तीफे के बाद कुछ महिलाएं उनके कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान वे फफक-फफक कर रोने लगीं. शिवराज ने उन्हें गले लगा लिया, इस दौरान पूर्व सीएम भी भावुक नजर आए.

निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और लाडली बहनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई महिलाएं उनसे मिलने पहुंची थी. जहां शिवराज को देख हो फफक-फफक कर रोने लगी. जिसके शिवराज सिंह ने उन्हें गले से लगा लिया और उन्हें चुप कराने लगे. इस दौरान शिवराज सिंह भावुक हो गए. महिलाओं ने कहा, हमने तो आपको चुना था. आपने चुनाव में इतनी मेहनत की थी. ‘आपको वोट दिया था भैया…’

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को महिला समर्थकों से मुलाकात की. इस दौरान वे भावुक हो गईं. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा, जब मैं कुछ नहीं था, तब भी मैं बेटियों की शादी करता था. लेकिन सीएम बनते ही मैंने लाडली बेटी और कन्या विवाह योजना शुरू की. इस योजना के तहत मैंने बेटियों और बहनों के जीवन को बेहतर कर पाया.

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है. बीजेपी ने 230 सीटों में से 163 पर जीत हासिल की है. सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में सीएम चेहरे का ऐलान किया गया. शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव का नाम आगे किया. इस पर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दी. इसके बाद बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर मोहन यादव के नाम का सीएम चेहरे के तौर पर ऐलान किया. शिवराज ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल को इस्तीफा सौंप दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *