पति के साथ मेला घूमने आई महिला की चाकू गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले केरामपायली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां गुरुवार की देर रात अपने पति के साथ मेला घूमने आई महिला की एक युवक ने चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
बताया जा रहा है कि इस दौरान बीच बचाव करने आए पति पर भी आरोपी ने चाकू से हमला किया है। इस दौरान वो भी घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के हत्या का अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। मृतिका का नाम 30 वर्षीय दीपिका और उसके पति का नाम अक्षत अग्रवाल बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से पिस्टल भी बरामद की गई है।
रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनोरिया के मुताबिक रामराव उम्र-32 जिला वाशिम, महाराष्ट्र का रहने वाला है, जो रामपायली मेले में गुब्बारे बेच रहा था। जबकि विवाहिता भी महाराष्ट्र की ही रहने वाली थी। जिसकी रामपायली में साल भर पहले शादी हुई थी। विवाह के बाद से वह रामपायली में रह रही थी। फिलहाल जांच की जा रही है।
