12/11/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल ने छोड़ा मंत्रिमंडल

भोपाल। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार है। चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद लगातार सीएम फेस को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के दो दिग्गज बीजेपी नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया है। दोनों दिग्गजों के इस्तीफे के बाद केंद्रीय नेतृत्व इन्हें क्या जिम्मेदारी सौंपेगा, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल दोनों पद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास रहेंगे।

दरअसल, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट से प्रचंड जीत दर्ज की। वहीं प्रह्लाद पटेल ने नरसिंहपुर सीट से चुनाव जीता है। जिसके बाद कल बुधवार को दोनों नेताओं ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद अब दोनों नेताओं ने मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर केंद्र में कृषि मंत्रालय का दायित्व संभाल रहे थे, जबकि प्रह्लाद सिंह पटेल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री थे। दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद से अब एमपी में सीएम फेस को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरु हो गईं हैं। ऐसे में सियासी पंडितों का मानना है कि तोमर या प्रह्लाद पटेल को भाजपा आलाकमान मध्य प्रदेश का मुखिया बना सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *