13 कल्याणी महिलाओं को मिलेगी 2-2 लाख रुपए सहायता राशि
13 कल्याणी महिलाओं को मिलेगी 2-2 लाख रुपए सहायता राशि
छतरपुर /मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह सहायता योजना-2018 के अन्तर्गत जनपद पंचायत एवं नगर पालिका से प्राप्त आवेदनों के परीक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे प्राप्त कुल 15 आवेदनों का जिला स्तरीय समिति की बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा परीक्षण किया गया। परीक्षण में कुल 13 आवेदन पत्र पात्रता की श्रेणी में पाए गए एवं दो आवेदन पत्र में शासन के निर्धारित मापदण्ड पूर्ण नहीं पाये जाने के कारण उन्हें अपात्र की अनुशंसा की गई। शासन द्वारा कल्याणी महिला को विवाह उपरांत 2 लाख रूपये की सहायता राशि का भुगतान किया जाता है। शीघ्र ही उक्त जिले की 13 कल्याणी महिलाओं को शासन की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। जिला स्तरीय समिति की बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय कौशल सिंह, डीपीओ महिला बाल विकास दिनेश दीक्षित, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, सीएमओ छतरपुर उपस्थित रहे ।
