12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा

छतरपुर। 23 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं 26 फरवरी 2025 को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में आगमन प्रस्तावित है। गुरुवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने व्ही.सी. के माध्यम से अधिकारियों के साथ सुरक्षात्मक एवं प्रोटोकॉल संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक की। जिसमें छतरपुर जिले से एनआईसी कक्ष से व्ही.सी. के माध्यम से आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी ललित शाक्यवार, कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार सहित जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम गढ़ा के बागेश्वर धाम में कैंसर हॉस्पिटल लोकार्पण एवं 6वें सामूहिक 251 कन्या विवाह के कार्यक्रम संबंधित सुरक्षात्मक दृष्टि एवं प्रोटोकॉल संबंधी तैयारियों के संबंध में समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्री जैन ने मंच निर्माण, मंच मजबूती के लिए आयोजन कर्ताओं के साथ समन्वय करते हुए सुचारू रूप से कराने के निर्देश दिए। साथ ही मार्गा की साफ सफाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा, लोगों के लिए टॉयलेट्स, पानी की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, दूर संचार, कार्यस्थल पर विद्युत आपूर्ति निरंतर प्रवाह आदि की सुचारू व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *