12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

पुलिस के सामने युवक ने की पिटाई, पीड़ित बोला- पुलिस ने हाथ जोड़े तब जाकर रुके आरोपी

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवरा का मामला

छतरपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गठेवरा गांव में एक शराबी युवक द्वारा अपनी पत्नी और साले के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। चूंकि महिला लंबे समय से पति और सास-ससुर की प्रताड़ना झेल रही थी इसलिए अब उसने विरोध करने का निर्णय लिया है और पति सहित सास-ससुर के ​खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि आरोपी उसे पुलिस के सामने पीटते रहे। बाद में पुलिस को भी आरोपियों के सामने हाथ जोड़ने पड़े तब जाकर आरोपी रुके।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला रोशनी यादव का विवाह 5 वर्ष पूर्व गठेवरा निवासी जंगबहादुर यादव के पुत्र ​शिवम के साथ हुआ था। रोशनी के भाई बलवीर यादव ने बताया कि ​शिवम को शराब पीने की आदत है और वह आए दिन शराब पीकर रोशनी के साथ मारपीट करता है। रविवार की सुबह रोशनी ने ​शिवम से शराब छोड़ने की बात कही जिससे नाराज होकर ​शिवम ने उसे पीटना शुरु कर दिया। जब यह जानकारी बलवीर को मिली तो वह डायल-100 पुलिस को साथ लेकर गठेवरा पहुंचा। बलवीर के मुताबिक जैसे ही वह गठेवरा अपनी बहन के घर पहुंचा, वैसे ही रोशनी के ससुर जंगबहादुर ने उस पर पुलिस के सामने डंडे से हमला कर दिया। किसी तरह एक बार पुलिस ने उसे बचाया लेकिन जंगबहादुर ने उसे पुलिस की गाड़ी से बाहर निकालकर फिर से पीटा। बलवीर का कहना है कि मौके पर मौजूद पुलिस को भी आरोपियों के सामने हाथ जोड़ने पड़े, तब जाकर उन्होंने मारपीट बंद की। आरोपियों ने रोशनी की डेढ़ वर्षीय पुत्र को भी उससे छीन लिया है, जिससे रोशनी परेशान है। बहरहाल रोशनी और बलवीर ने सिविल लाइन थाना में ​शिवम यादव, जंगबहादुर और विमला यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *