राजनगर और लवकुशनगर में नवीन संकाय प्रारंभ कराने विधायक ने उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा मांगपत्र
बमीठा में नवीन शासकीय महाविद्यालय की स्थापना को लेकर हुई चर्चा
छतरपुर। रविवार को छतरपुर प्रवास पर रहे प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने विशेष मुलाकात कर शासकीय महाविद्यालय राजनगर एवं लवकुशनगर में विज्ञान, गणित, कॉमर्स, कंप्यूटर साइंस आदि नवीन संकाय प्रारंभ कराने और बमीठा में नवीन शासकीय महाविद्यालय स्थापित कराने के संबंध में चर्चा कर उन्हें मांगपत्र सौंपा है। विधायक द्वारा की गई मांगों को जायज ठहराते हुए मंत्री इंदरसिंह परमार ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है। चर्चा के दौरान विधायक अरविंद पटैरिया ने मंत्री इंदर सिंह परमार को अवगत कराया कि यदि उनकी मांगें पूरी होती हैं तो इससे क्षेत्र के युवाओं को उच्च स्तरीय शिक्षा एवं आधुनिक विषयों में अध्ययन के अवसर मिलेंगे। नई शिक्षा सुविधाएँ उपलब्ध होने से विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल होगा एवं उन्हें अपने क्षेत्र में ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को मांग पत्र सौंपकर विधायक अरविंद पटैरिया ने शीघ्र और सकारात्मक निर्णय लिए जाने की अपेक्षा की है।
