12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

राज्यपाल जी की अध्यक्षता में एमसीबीयू में चौथा दीक्षांत समारोह आज

चौथा दीक्षांत समारोह की हुई फुल एंड फाइनल रिहर्सल

38 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक व 127 प्रतिभागियों को मिलेंगी उपाधियां

एडमिरल दिनेश त्रिपाठी डॉक्टरेट की मानद उपाधि से होंगे विभूषित

छतरपुर । महाराज छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय, छतरपुर का भव्य चौथा दीक्षांत समारोह आज रविवार को शताब्दी हाल परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे से राज्यपाल माननीय श्री मंगु भाई जी पटेल की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित होगा। नौसेना चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी, सारस्वत अतिथि तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार एवं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ललिता यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। शनिवार को समारोह की फुल एंड फाइनल रिहर्सल कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी, रजिस्ट्रार श्री यशवंत सिंह पटेल, दीक्षांत समारोह समन्वयक डा ममता बाजपेई की उपस्थिति में हुई।

मीडिया प्रभारी डा. सुमति प्रकाश जैन एवं सदस्य श्री एन के पटेल के मुताबिक इस रिहर्सल में स्वर्ण पदक और उपाधियां प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ,शोध छात्रों, एनसीसी तथा एनएसएस के छात्र छात्राओं , संगीत विभाग के दल आदि ने अपने उम्दा कार्य की प्रस्तुति दी। 2 फरवरी 25 को आयोजित दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत सभी संकायों के छात्र–छात्राएं तथा शोधार्थी अपनी निर्धारित यूनिफार्म तथा परिचय पत्र(आई कार्ड) के साथ ही 2 फरवरी को प्रातः 10 बजे कार्यक्रम स्थल पर सायकिल स्टैंड वाले छोटे गेट से प्रवेश करेंगे। सभी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सायकिल स्टैंड से वाणिज्य विभाग तक की गई हैं। कार्यक्रम स्थल के पहले चित्रकला विभाग द्वारा एक चित्ताकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें छात्र–छात्राओं द्वारा बनाई पेंटिंग्स प्रदर्शित की जाएंगी।

कार्यक्रम दीक्षांत शोभा यात्रा से प्रारंभ होगा। राष्ट्रगान,सरस्वती वंदना एवं कुलगान के पश्चात कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी स्वागत भाषण देंगी तथा विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करेंगी।दीक्षांत समारोह में 127 प्रतिभागियों को उपाधियां तथा इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाले 38 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल जी के कर कमलों से प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर उपाधिधारक शपथ ग्रहण करेंगे। सारस्वत अतिथि एवं नौसेना चीफ एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को एमसीबीयू डॉक्टर ऑफ साइंस की उपाधि से विभूषित करेगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका दीक्षावाणी एवं न्यूज़ लेटर छत्रछाया का विमोचन भी किया जायेगा। 1फरवरी को सभी शोध छात्रों का उनके विभाग के शोध निदेशकों के साथ फोटो शूट किया गया। सभी स्वर्ण पदक प्राप्त उपाधिधारक एवं शोध छात्र अपनी निर्धारित सुंदर सजीली वेशभूषा में अत्यंत आकर्षक लग रहे थे

कार्यक्रम में सारस्वत अतिथि एडमिरल दिनेश त्रिपाठी दीक्षांत उद्बोधन देंगे। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्यपाल माननीय श्री मंगु भाई जी पटेल अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देंगे।जबलपुर से आमंत्रित पुलिस बैंड पार्टी राष्ट्रगान की मनोहारी प्रस्तुति देगी। जिला, पुलिस तथा नगरीय प्रशासन दीक्षांत समारोह के लिए अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल ने यूनिवर्सिटी के पीजी कक्षाओं के सभी नियमित विद्यार्थियों से अपने संकाय की निर्धारित यूनिफार्म तथा आई कार्ड पहन कर दीक्षांत समारोह में अधिकतम संख्या में उपस्थित होने का आव्हान किया है। सभी आमंत्रित आगंतुकों से पूर्वाह्न साढ़े दस बजे तक अपना स्थान ग्रहण करने का अनुरोध यूनिवर्सिटी प्रशासन ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *