अपर मुख्य सचिव जे एन कंसोटिया को मिला गृह विभाग का प्रभार
छतरपुर। मप्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शुक्रवार को एक आदेश जारी कर अपर मुख्य सचिव जयनारायण कंसोटिया को गृह विभाग का प्रभार दिया गया है। श्री कंसोटिया सात माह से मंत्रालय के बाहर थे। एसएन मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर श्री कंसोटिया को गृह विभाग की महत्वपूर्ण जबावदारी सौंपी गई है। गौरतलब हो कि श्री कंसोटिया 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और मूलत: राजस्थान के कुचावन सिटी के रहने वाले हैं। इनकी पहली पदस्थापना कलेक्टर के रूप में छतरपुर जिले में हुई थी उसके बाद राजगढ़ कलेक्टर एवं होशंगाबाद कलेक्टर के साथ होशंगाबाद कमिश्रर के पद पर पदस्थ रहे इसके बाद स्वास्थ्य आयुक्त एवं इसके बाद प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं प्रमुख सचिव महिला बाल विकास के अलावा पशु पालन विभाग के अलावा वन विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ रहे। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने श्री कंसोटिया को गृह विभाग की महत्वपूर्ण जबावदारी सौंपी है। संभवत: सोमवार को श्री कंसोटिया मंत्रालय में पदभार ग्रहण करें। प्रदेश अजाक्स संगठन के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है।
