12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

विधायक ललिता यादव ने किया सुकवां विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों की बिजली की समस्या सुलझाने के लिए ग्राम सुकवां में 3 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र का छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने शनिवार को समारोहपूर्वक लोकार्पण किया।

सुकवां और आसपास के गांवों में अभी तक नौगांव से बिजली की सप्लाई होती थी जिससे वोल्टेज की समस्या के साथ आए दिन लाइन ट्रिप हो जाने से किसान परेशान होते थे। इस समस्या को सुलझाने के लिए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने पहल की थी। जिससे म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आरडीएसएस योजना के तहत इस सुकवां विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कराया है। इस उपकेन्द्र के प्रारंभ हो जाने से सुकवां के साथ ही ग्राम बरा, कीरतपुरा, लक्ष्मणपुरा, सलैया, अचट्ट और कूंड़ आदि गांव को लाभ मिलेगा। इस उपकेन्द्र का निर्माण ए.के. इंफ्रा प्रोजेक्टस वाराणसी ने किया है। इस अवसर पर बिजली कंपनी के एसई एसबी सिंह, ईई अमर श्रीवास्तव, ईई एसटीएम आरके पाठक भी मौजूद थे।  विधायक श्रीमती ललिता यादव ने विद्युत उपकेन्द्र का बटन दबाकर क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही बिजल की समस्या अब दूर हो गई है जिससे उनके खेतों को समय पर पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित नही होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *