12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

जहां सीखने को मिले हमेशा उसी राह पर चलना चाहिये: दिनेश उमरैया

छतरपुर। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्शदाताओं के प्रशिक्षण के द्वितीय एवं अंतिम में मुख्य अतिथि श्री शशिकांत अग्निहोत्री अध्यक्ष प्रतिनिधि जिला पंचायत छतरपुर, अध्यक्षता यशवंत पटेल कुल सचिव महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड बुन्देलखण्ड वि.वि. एवं विशिष्ट अतिथि श्री दीपक गुप्ता विभाग संगठन मंत्री अभाविप एवं सुधीर जैन जिलाध्यक्ष सेवा भारती, दिनेश उमरैया संभाग समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद् विशिष्ट रूप से उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस के प्रारंभ में जागरण पश्चात् योग एवं प्राणायाम श्री अनिल कुमार निगम विकासखण्ड समन्वयक लवकुशनगर के कुशल मार्गदर्शन में हुआ। तत्पश्चात् प्रथम सत्र में फील्ड वर्क मैन्युअल के निर्धारित प्रपत्रों के आधार पर तथ्यों का संकलन (प्रायोगिक कार्य एवं पीआरए पद्धति), प्रतिवेदन-लेखन (फील्ड वर्क, टेली और समाचार) विषय के संबंध में श्री दिनेश उमरैया संभाग समन्वयक म.प्र.जन अभियान परिषद् संभाग सागर ने जानकारी दी। द्वितीय सत्र में परामर्शदाताओं के द्वारा प्रशिक्षण के प्रभाव का आंकलन, फीडबैक, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान श्री आशीष ताम्रकार जिला समन्वयक एवं श्रीकांत मिश्रा विकासखण्ड समन्वयक नौगांव द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिनेश उमरैया संभाग समन्‍वयक म.प्र. जन अभियान परिषद् संभाग सागर ने कहा कि एक अच्छे प्रशिक्षक को उसी राह पर चलते रहना चाहिये जहां से उसे हमेशा कुछ न कुछ सीखने को मिले। कार्यक्रम में आगन्तुक अतिथियों द्वारा परामर्शदाताओं को सम्बोधित किया गया तथा उन्हें एक शिक्षक के रूप में देश का भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि दिशा और दशा तय करना एक शिक्षक का कार्य होता है जिसकी भूमिका में आज आप सभी हैं। अगर भविष्य में अपने आप पर गर्व करना है तो आज कठिन परिश्रम एवं एक आदर्श स्थापित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के सफल समापन की सभी उपस्थितजनों को बधाई देते हुये अनिल कुमार निगम वि.खं. समन्वयक लवकुशनगर ने घोषणा की। इस अवसर पर मंच संचालन श्रीकांत मिश्रा ने किया साथ ही कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् जिला छतरपुर का समस्त स्टाफ सहयोगी की भूमिका में उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *