चौथे दीक्षांत समारोह में 38 प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक व 127 प्रतिभागियों को मिलेगी डिग्री
महामहिम राज्यपाल के आतिथ्य में 2 फरवरी को होगा भव्य आयोजन
नेवी चीफ एडमिरल त्रिपाठी को दी जाएगी मानद उपाधि
छतरपुर । महाराज छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय,छतरपुर के चौथे दीक्षांत समारोह की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं।शीघ्र ही इस वृहद आयोजन की एक रिहर्सल एमसीबीयू के शताब्दी हाल परिसर में कुलगुरु प्रो शुभा तिवारी , कुलसचिव श्री यशवंत सिंह पटेल, दीक्षांत समारोह की संयोजक डा ममता बाजपेई सहित सभी आयोजन समितियों के संयोजकों और सदस्यों, यूनिवर्सिटी के अधिकारियों तथा शोधार्थियों की उपस्थिति में की जाएगी।
मीडिया प्रभारी डा. सुमति प्रकाश जैन के मुताबिक आगामी 2 फरवरी को प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री मंगू भाई जी पटेल की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी का चौथा दीक्षांत समारोह शताब्दी हाल परिसर आयोजित होगा।इस अवसर पर एमसीबीयू देश के नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करेगी।दीक्षांत समारोह के पूर्व आयोजन की होने वाली रिहर्सल के पहले सभी समितियों ने अपने अपने कार्यों को अंजाम देकर कार्यक्रम को भव्य एवं गरिमापूर्ण बनाने का हर संभव प्रयास किया हैं।
चौथे दीक्षांत समारोह में 127 प्रतिभागियों को उपाधियां(डिग्री) तथा इनमें से सर्वोच्च अंक पाने वाले 38 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री मांगु भाई जी पटेल के कर कमलों से प्रदान किए जाएंगे।समारोह में सभी लोग अपने अपने निर्धारित ड्रेस कोड में सम्मिलित होंगे। माननीय राज्यपाल जी की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित इस दीक्षांत समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।सारस्वत अतिथि एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी दीक्षांत उद्बोधन देंगे जबकि कुलगुरु प्रो. शुभा तिवारी दीक्षांत प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम को दिव्य तथा भव्य बनाने में विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कसर बाक़ी नहीं रखना चाहता है।कुलगुरु जी द्वारा सभी समितियों के कार्यों की निरंतर समीक्षा की गई और आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाता रहा।
