सीआरसी छतरपुर ने दिव्यांगजनों हेतु टीकमगढ़ में किया जन जागरूकता कार्यक्रम
टीकमगढ़ : सीआरसी छतरपुर द्वारा जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, टीकमगढ़ में एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री सौरभ तिवारी उप संचालक, ऋतुज्ञा चौहान जिला परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास टीकमगढ़, डॉ अनुराग नेत्र विशेषज्ञ जिला हॉस्पिटल टीकमगढ़, श्रीमती श्रद्धा चौहान एनजीओ अध्यक्ष, मुकेश कुमार पटेल पुनर्वास अधिकारी सीआरसी छतरपुर, शंकर वाले सीआरसी छतरपुर में सरस्वती माता के चित्र पर माला अर्पित कर दीप प्रज्वल किया इसके बाद सभी का स्वागत व सी.आर.सी. का परिचय दिया, मुकेश कुमार पटेल ने दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जानकारी देते हुए 21 प्रकार की दिव्यांगता के बारे में बताया और भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिल्ली से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी, दिव्यांगजनों को शसक्त बनाने के लिए परिवार की भूमिका तथा उनको सहयोग करना उनकी भावना को समझना बहुत जरूरी है दिव्यांगजनों के विकाश में अभिभावको की महत्वपूर्ण भूमिका है, सीआरसी छतरपुर में विभिन्न थैरेपी, विशेष कोर्स और अन्य जागरूकता के कार्यक्रम किए जाते है उसी कड़ी में आज एक दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम टीकमगढ़ में किया गया कार्यक्रम जिसका उद्देश्य है दिव्यांग जनों के अभिभावक और समस्त विभाग के अधिकारी, कर्मचारी दिव्यांगता के बारे में जाने कार्यक्रम के अथिति सौरभ तिवारी ने संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, निदेशक सीआरसी छतरपुर का धन्यवाद किया जो कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अवसर टीकमगढ़ को दिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकाश ने अपने बात रखते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे जिससे हमे दिव्यांगता से संबधित जानकारी मिल सके, जिला मेडीकल बोर्ड के डॉक्टरों ने अपनी बात रखते हुए दिव्यांगता के कार्ड बनने तथा दिव्यांगता के प्रकार के बारे में जानकारी दी, अभिषेक खरे ने जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम में महिला बाल विकास, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, डीडीआरसी, सीडब्ल्यूएसएन तथा अन्य विभाग और संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में दिव्यांग, अभिभावक उपस्थित रहे सभी का आभार मुकेश कुमार पटेल पुनर्वास अधिकारी सीआरसी छतरपुर ने व्यक्त कियाl
