सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुई जोन स्तरीय प्रतियोगिता
नौगांव। शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नौगांव में तीन दिवसीय जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं का बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य शुभारंभ हुआ। नौगांव नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी के मुख्य आतिथ्य में शुरू हुई जोन स्तरीय प्रतियोगिताओं में तीन दिन तक शतरंज, कबड्डी, वैडमिंटन, भाला फेंक, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, गोला फेंक, लोंग जम्प, हाई जम्प के साथ ही साहित्यिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। जिनमें तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, निबंध, कहानी वाचन, व्यंग्य लेखन, कविता लेखन से लेकर लघू कथा लेखन एवं चित्रकला गतिविधियां शामिल हैं।
प्रतियोगिताओं के पहले दिन 100 मीटर दौड़, कबड्डी, गोला फेंक के साथ ही तात्कालिक भाषण एवं कहानी वाचन की प्रतियोगिताएं संपन्न कराईं गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत के साथ हुआ। यहां डाईट नौगांव की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। संस्था के प्राचार्य आरके वर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा और शासन की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह एवं सागर के छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले से 54 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं जिसमें ख्ेाल-कूंद में 18-18 बालक-बालिकाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अनूप तिवारी ने कहा कि सरकार की नीतियों के अनुसार इस तरह की खेल एवं साहित्यिक प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान निभाती हैं। खिलाडिय़ों में देश प्रेम की भावना एवं समूह में कार्य करने की क्षमता जागृत होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संतोष गंगेले ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद के माध्यम से समाजसेवा, मानवता और देश भक्ति का पाठ पढ़ते हैं। इसलिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए। समिति की ओर से ममता चतुर्वेदी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में एनडी पाठक, हफीज खान, जीतेन्द्र खरे, रजनीश खरे, अमर सिंह राय, बृजेन्द्र अहिरवार, दीपक कुमार नायक, कमलेश राजा, प्रमोद दुबे, अर्चना पटेल सहित स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
