12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

चोरी के आरोपी पकडे, पौने दो करोड़ के आभूषण बरामद

छतरपुर /लवकुशनगर कस्बा छतरपुर रोड में एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी की घटना हुई थी, फरियादी चंद्रोदय सोनी की रिपोर्ट पर थाना लवकुशनगर में भारतीय न्याय संहिता की धारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सुपरविजन किया गया। पुलिस टीम गठित कर अपराध के जल्द खुलासे हेतु संबंधित पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए गए। निरंतर मॉनिटरिंग की गई।
पुलिस टीम द्वारा बारीकी से भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गये, आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। साइबर सेल एवं लोकल इंटेलिजेंस सक्रिय रहे। पुलिस टीम सीमावर्ती राज्य व जिलों में भ्रमण पर रही। आरोपियों के मूवमेंट की जानकारी जिला हमीरपुर के राठ तरफ होने की प्राप्त हुई। पुलिस टीम द्वारा संबंधित स्थान पर पहुंचकर संदेही से पूछताछ की गई, अपराध करना सिद्ध पाया गया। चोरी की घटना, विक्रय, क्रय में संलिप्त 4 आरोपियों शिवपाल राजपूत पिता रामलाल राजपूत उम्र 50 साल निवासी बहेपुर राठ , सागर सोनी पिता हरीबाबू सोनी उम्र 34 साल निवासी राठ, हिमांशु सोनी उर्फ आकाश सोनी पिता बद्री प्रसाद सोनी उम्र 32 साल निवासी राठ, सुनील सोनी उर्फ सोनू सोनी पिता गयाप्रसाद सोनी उम्र 38 साल निवासी राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश
को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपियों के पास से सोने के विभिन्न प्रकार के आभूषण हार जंजीर, चूड़ी, मंगलसूत्र इत्यादि कुल वजन लगभग 2.2 किलो कीमत करीबन पौने दो करोड रुपए बरामद की गई।
उक्त चोरी के प्रकरण का मुख्य आरोपी लल्ला राजपूत एवं उमेश राजपूत फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुशनगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी. पी.आर. डाबर, थाना प्रभारी महाराजपुर निरी. प्रशांत सेन चौकी प्रभारी पठा उनि रामसिया, थाना प्रभारी जुझार नगर उप निरीक्षक राजेंद्र जाटव, थाना प्रभारी बंसिया धर्मेंद्र रोहित, थाना प्रभारी गोयरा संजय पांडेय, थाना प्रभारी सरवई अतुल झा, थाना प्रभारी बमनोरा उनि मनोज गोयल, थाना प्रभारी हिनौता राजकुमार यादव, प्रभारी साइबर किशोर पटेल, उनि नेहा सिंह गुर्जर, उनि सुरेंद्र मरकाम, उनि मीना खरे प्रआर. पुरूषोत्तम , अनीष , बुद्ध सिंह , आर. रमाकांत तिवारी, बलराम ,ह्देश नायक, उमेश वर्मा , देव सिंह , सूरज , रविन्द्र राजपूत , राहुल , उदय, विकास , नरेन्द्र, कुलदीप, अमित सिंह , महिला आर. गीता , बनमाली, ब्रजेश , ब्रषभान , दीपेन्द्र कुमार , रवि शुक्ला, रामप्रताप कुशवाहा, रोहित घोषी , अमित राजपूत , राजीव सैनी, संदीप पाठक, अनिल यादव, नरेश सिंह कोतवाली , मंगल एवं सागर संभागीय साइबर से प्रधान आरक्षक विजय, आरक्षक अमित शुक्ला एवं छतरपुर साइबर टीम से आरक्षक धर्मराज, विजय, राजीव की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *