छतरपुर ब्लॉक में साकार हो रहा अपने घर का सपना,10 हजार से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास बनने से लाभान्वित हुए लोग
छतरपुर। आवासहीन गरीबों को अपने घर का सपना साकार करने के लिए चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना से छतरपुर ब्लॉक में वर्ष 2016-17 से लेकर वर्ष 2021-22 तक 10 हजार 43 मकान बन कर तैयार हुए हैं। जबकि वर्ष 2024-25 में आवास प्लस योजना से अब तक 27 मकान बनाए जा चुके हैं। हालांकि लक्ष्य 901 का है और 852 लोगों को पहली किश्त भी दी जा चुकी है। बाकी के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
छतरपुर जनपद पंचायत के सीईओ अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छतरपुर जनपद क्षेत्र में वर्ष 2016-17 में 1322 आवास के लक्ष्य के विरुद्ध 1208 मकान बन कर तैयार हुए और उनका वेरिफिकेशन भी हो गया हालांकि 114 लंबित हैं। इसी तरह वर्ष 2017-18 में 1121 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 1115 आवास पूर्ण हो गए जबकि 1104 को वेरिफाइड कर लिया गया हालांकि मात्र 17 पेंडिंग हैं। वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य घट कर 1049 ही प्राप्त हुआ जिसमें से 1044 आवास बन कर तैयार हो गए। साल 2019-20 में फिर से लक्ष्य बढ़ कर 1224 प्राप्त होने से 1221 कंप्लीट भी हो गए। वर्ष 2020-21 में आवास का टारगेट दोगुने से भी अधिक यानि 2590 मिला। इस वर्ष तेजी से काम हुआ और 2569 आवास पूर्णता की ओर पहुंच गए। हालांकि वेरिफिकेशन 2553 आवासों का ही हुआ। जिससे 37 आवास अभी भी लंबित हैं। वर्ष 2021-22 में फिर बढ़ कर 2933 आवासों का लक्ष्य छतरपुर जनपद क्षेत्र को प्राप्त हुआ और इनमें से 2874 आवास पूर्णता तक जा पहुंचे।
सीईओ श्री सिंह बताते हैं कि वर्ष 2024-25 में इस योजना के अंतर्गत आवास प्लस में कुल 901 आवासों का टारगेट प्राप्त हुआ है। इनमें से जिओ टैगिंग के बाद 879 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं। 852 आवासों के लिए पहली किश्त, 568 को दूसरी किश्त, 246 को तीसरी किश्त और 14 आवास धारकों को चौथी किश्त ट्रांसफर की जा चुकी है। आज की स्थिति में 27 आवास न केवल पूरे हो गए हैं बल्कि उनका वेरिफिकेशन भी कर लिया गया है। बाकी आवासों का कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर है।
जनपद सीईओ अजय सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक कुल 10 हजार 43 आवास बन कर तैयार हुए हैं इनमें से 9913 को वेरिफाइड भी किया जा चुका है। 326 आवास किसी न किसी कारण से अपूर्ण पड़े हैं। इसकी समीक्षा कर उनकी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सभी हितग्राहियों को शासन की योजना से लाभान्वित किया जा सके।
जीवन स्तर में आया सुधार
उन्होंने बताया कि जिन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्राप्त हुआ है उनके जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है। उन्हें पक्के आवास की सुविधा के साथ स्वच्छ पेयजल और बिजली का कनेक्शन दिलवाया गया है। साफ सफाई से रहने की वजह से संबंधित हितग्राहियों के परिजनों को अब गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिला है जिससे उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि हुई है।
