12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

सिंगापुर के एनआरआई छतरपुर में लगाएंगे फ्रूड प्रोसेसिंग प्लांट

एक सौ पचास करोड़ खर्च करने का लक्ष्य, हजारों को मिलेगा रोजग़ार
-प्रतीक खरे
छतरपुर। बुंदेलखण्ड खासकर छतरपुर के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। यहां सिंगापुर के एनआरआई सुरेश अग्रवाल 30 एकड़ भूमि पर फ्रूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे। इस प्लांट के अस्तित्व में आ जाने के बाद लगभग 200 लोगों को प्रत्यक्ष और 3 हजार से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। एनआरआई सुरेश अग्रवाल ने गत दिवस अपनी इस वृहद योजना से कलेक्टर पार्थ जैसवाल को जब अवगत कराया तो उन्होंने भी इस योजना के लिए शासन की ओर से भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मूलत: राजस्थान के रहने वाले सुरेश अग्रवाल पिछले 32 सालों से सिंगापुर में रहकर व्यापार कर रहे हैं। उनका कारोबार भारत से लेकर सिंगापुर, अफ्रीका, लेटिन अमेरिका तक फैला हुआ है। उन्होंने कोविड के बाद भारत में भी व्यापार को गति देने की योजना बनाई और बुंदेलखण्ड की सौंधी सुगंध उन्हें छतरपुर तक खींचकर ले आई। एनआरआई सुरेश अग्रवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बुंदेलखण्ड के लोग बहुत प्यारे हैं। मैंने यहां हर कीमत पर बड़े निवेश की योजना बनाई है। उन्होंने बताया कि जिस फ्रूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना करने का निर्णय उन्होंने लिया है उसमें फेंचफ्राई, आलू का आंटा और आलू से बने विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे।
किसानों को देंगे प्रशिक्षण
सिंगापुर के कारोबारी सुरेश अग्रवाल बताते हैं कि वे यहां के किसानों को आलू उत्पादन से जुड़ी विभिन्न उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण देंगे। किसान अपने खेतों में अधिक से अधिक आलू की पैदावार कैसे करें इसके लिए उन्हें उन्नत किस्म के बीज और खाद उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरत पडऩे पर उनकी जमीन का परीक्षण कराया जाएगा और आवश्यकतानुसार जमीन को उपजाऊ बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। श्री अग्रवाल बताते हैं कि किसान जो आलू पैदा करेगा उनकी कंपनी सीधे उनके खेतों से एग्रीमेंट कर पूरा माल खरीदेगी जिसकी उन्हें अच्छी कीमत भी मिलेगी।
भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू
एनआरआई सुरेश अग्रवाल ने वैसे तो शासन से 30 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर से भी मुलाकात की और अपनी पूरी योजना विस्तार से उन्हें बताई। वे कहते हैं कि यदि शासन से किसी परिस्थिति में भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी तब भी वे यहां अपना प्लांट लगाएंगे। इसके लिए निजी भूमि क्रय करने की भी योजना बनाई गई है इसके लिए उन्होंने खजुराहो के आस-पास और बिजावर क्षेत्र में भी कुछ जमीनों को चिन्हित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *