डस्टविन मै सार्थक एप, लेट लतीफी जिंदाबाद
छतरपुर /जिला मुख्यालय के अधिकाश कार्यालयों मे कर्मचारीयो ने लेट लतीफी जिंदाबाद का नारा बुलंद कर रखा हैं, जिस कारण दूर दराज से आने बाले हितग्राहियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं, वैसे तो सरकार ने ऑफिस खुलने ओर बंद करने का समय निर्धारित कर रखा हैं, ऑफिस खुलते भी समय पर हैं बंद भी समय पर होते हैं, पर काम करने वाले अधिकांस लोग समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते | सूत्र बताते हैं कि कर्मचारियो कि समय पर उपस्थित सुनिश्चित कराने के लिए तत्कालीन कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने प्रत्येक विभाग प्रमुख को सार्थक एप का कड़ाई से उपयोग करने के निर्देश दिए थे, इस एप के उपयोग के डर से सभी विभागो मै 100 फीसदी कर्मचारियो कि समय पर उपस्थिति सुनिश्चित होने लगी थी | लेकिन विभाग प्रमुखो ओर कर्मचारियो ने सार्थक एप को डस्टविन मै फेक कर लेट लतीफी जिंदाबाद का नारा फिर से बुलंद कर दिया हैं, सूत्र बताते हैं कि कलेक्ट्रेट से लेकर जिला पंचायत जनपद के कर्मचारी तो दिया तले अँधेरे कि कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं |
