12/16/2025

Dhamaka News

Online Hindi News Portal

शहर के यातायात को व्यवस्थित करने पैदल घूमीं विधायक ललिता यादव

अधिकारियों की मौजूदगी में पार्किंग के लिए कई स्थान चिन्हित

छतरपुर, 9 जनवरी। चौक बाजार में लगाई जनचौपाल में सामने आई यातायात और पार्किंग की समस्या सुलझाने के लिए छतरपुर विधायक श्रीमती ललिता यादव ने गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेंद्र चौरसिया, एसडीएम अखिल राठौर, सीएसपी अमन मिश्रा, तहसीलदार संदीप तिवारी, सीएमओ माधुरी शर्मा, यातायात पुलिस प्रभारी बृहस्पति साकेत सहित नगर पालिका अमले के साथ शहर का पैदल भ्रमण कर दुकानदारों को सामान सड़क पर न फ़ैलाने का आग्रह किया और वाहन पार्किंग के लिए कई स्थान चिन्हित किए।

विधायक श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि उन्होंने गत दिनों चौक बाजार में जनचौपाल लगाई थी जिसमें व्यापारियों और आम नागरिकों ने बाजार में अव्यस्थित यातायात की समस्या से अवगत कराते हुए वाहनों की पार्किंग की परेशानी बताई थी। विधायक ने इस गंभीर मसले का हल निकालने अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति बनाई थी। इसी को लेकर उन्होंने आज शाम सभी अधिकारियों को साथ लेकर सबसे पहले बस स्टैंड का जायजा लिया। इसके बाद वे पत्रकार चौक होते हुए दूधनाथ मंदिर, मऊ दरवाजा होकर हटवारा पहुंचीं जहां उन्होंने हटवारा में पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान का मौका मुआयना कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हटवारा से चौक बाजार होकर गोवर्धन टाकीज के पास स्थित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पुराने स्थल का पार्किंग के लिए निरीक्षण किया।

विधायक श्रीमती ललिता यादव ने गल्ला मंडी पहुंच कर नगर पालिका की दुकानों के नीचे बने तलघर का भी पार्किंग  मुआयना किया। उन्होंने सिटी कोतवाली सामने स्थित जैन मंदिर के निकट खाली पड़ी शासकीय भूमि को भी पार्किंग  चिन्हित किया। यहां से उन्होंने चौपाटी पहुंच कर वहां खाने-पीने की सामग्री वाले हाथठेलों को व्यवस्थित लगाने के लिए स्थल निरीक्षण किया। विधायक श्रीमती ललिता यादव ने पॉवर हाउस के बगल में स्थित महाराजा कॉलेज के प्राचार्य निवास तथा होमगार्ड कार्यालय के पीछे चीलघर के पास रिक्त शासकीय भूमि का भी पार्किंग लिए जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *