जनता के स्नेह से मिलती है काम करने की ऊर्जा: अरविंद पटैरिया
विधायक ने निज निवास पर कार्यकर्ताओं से की सौजन्य भेंट
छतरपुर। राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने गुरुवार को लवकुशनगर की सिंचाई कॉलोनी के गुढ़ा तिगैला स्थित अपने निवास पर क्षेत्रीय जनता और कार्यकर्ताओं से सौजन्य भेंट की। इस दौरान विधायक श्री पटैरिया ने लोगों से मिलकर उनका हाल जाना और उनकी बात सुनकर मांगों को पूरा कराने की बात कही। जिन समस्याओं को त्वरित समाधान कराया जा सकता था, उसके विधायक श्री पटैरिया स्थानीय अधिकारियों से दूरभाष पर संपर्क कर आवश्यक निर्देश दिए। लोगों से मुलाकात के दौरान विधायक श्री पटैरिया ने कहा कि आपके स्नेह से ही मुझे काम करने की ऊर्जा मिलती है और आज वे क्षेत्र के लोगों की जितनी भी सेवा कर पा रहे हैं, उसमें कार्यकर्ताओं का सहयोग सर्वोपरि है। उन्होंने आम जनता से आवाहन किया है कि यदि किसी कारणवश जनता उन तक नहीं पहुंच पाती तो हमारे किसी भी ऊर्जावान कार्यकर्ता के माध्यम से अपनी बात हम तक पहुंचाएं, क्योंकि हम आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
