पुलिस ने ढाई सैकड़ा लापता बच्चों को परिजनों से मिलाया
ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक वर्ष में की गई कार्रवाई
छतरपुर। छतरपुर पुलिस ने गत वर्ष जिले के ढाई सैकड़ा से अधिक परिवारों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने का काम किया है। दरअसल वर्ष 2024 में जिले भर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत ढाई सैकड़ा से अधिक लापता बच्चों को खोजकर परिजनों से मिलवा गया और वर्तमान में भी लापता बच्चों को ढूंढने का अभियान जारी है।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि वर्ष 2024 में पूरे जिले से नाबालिग बच्चों के लापता होने के 300 मामले सामने आए, जिनमें से 269 मामलों में पुलिस द्वारा लापता बच्चों को खोजकर उनके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया गया है। शेष मामलों की विवेचना निरंतर जारी हैं और जल्द ही इन बच्चों को खोजकर परिजनों तक पहुंचाया जाएगा। एसपी श्री जैन ने बताया कि पुलिस टीमों ने प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी कई बच्चों को खोजा है। एसपी ने बताया कि बच्चों को परिजनों को सौंपने से पहले महिला बाल विकास अधिकारियों से उनकी काउंसिलिंग भी कराई जाती है।
